आचार्य किशोर कुणाल के श्राद्ध कर्म में शामिल हुए डॉ. संजय पंकज व अविनाश तिरंगा
- Post By Admin on Jan 10 2025

मुजफ्फरपुर : आचार्य किशोर कुणाल के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए गरीबनाथ मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. संजय पंकज और डॉ. अविनाश तिरंगा उर्फ ‘ऑक्सीजन बाबा’ पटना पहुंचे। इस अवसर पर दोनों ने आचार्य किशोर कुणाल को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को श्रोताओं के समक्ष रखा।
श्रद्धांजलि सभा में डॉ. अविनाश तिरंगा ने कहा कि आचार्य किशोर कुणाल का व्यक्तित्व विराट था और उनका योगदान भारतीय समाज और संस्कृति के लिए अतुलनीय था। उन्होंने भारत सरकार से आचार्य किशोर कुणाल को भारत रत्न देने की मांग की। उन्होंने आचार्य किशोर कुणाल के व्यक्तित्व और कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी शिक्षाओं और समाज के प्रति उनके समर्पण ने लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित किया।
इस दौरान, आचार्य किशोर कुणाल के पुत्र सायन कुणाल से मिलकर डॉ. अविनाश तिरंगा और डॉ. संजय पंकज ने उनके जन्म स्थान कोटियां-बरुराज में आचार्य किशोर कुणाल की प्रतिमा स्थापित करने तथा ‘आचार्य किशोर कुणाल विश्वविद्यालय’ की स्थापना के लिए एक ट्रस्ट बनाने का प्रस्ताव दिया।
सभा में नन्द कुमार शाही, मनोज पाण्डेय, राजेश शाही, सुनील गुप्ता, अभय शाही, मनोज राय, सुशील कुमार शाही सहित बरुराज और मुजफ्फरपुर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। जिन्होंने इस प्रस्ताव का समर्थन किया और आचार्य किशोर कुणाल के योगदान को याद किया।