डॉ. अनुराधा सिंह ने लखनऊ विश्वविद्यालय में इमोशनल इंटेलिजेंस पर दिया व्याख्यान
- Post By Admin on Jan 09 2025

मुजफ्फरपुर : जिले के महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय की मनोविज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. अनुराधा सिंह को 8 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ में एक व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया था। उनका व्याख्यान ‘व्यवहारिक शोध विधियों में सांवेगिक बुद्धि के शील गणों का समन्वयन’ (इंटेग्रटिंग द एट्रिब्यूट्स ऑफ इमोशनल इंटेलिजेंस विथ बिहेवियरल रिसर्च मेथोडोलॉजी) पर आधारित था।
महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में 2017 से कार्यरत डॉ. अनुराधा सिंह अपने शोध और सांख्यिकी विश्लेषण में लंबे समय से अनुभव रखती हैं। उन्होंने अपने व्याख्यान में सांवेगिक बुद्धि (इमोशनल इंटेलिजेंस) और व्यवहारिक शोध विधियों के बीच तालमेल स्थापित करने के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने यह समझाया कि कैसे शोध विधियों में सांवेगिक बुद्धि के शील गणों का समन्वयन शोधकर्ताओं को मानसिक और भावनात्मक स्थिति के आधार पर अधिक प्रभावी परिणाम प्राप्त करने में मदद कर सकता है।
इस अवसर पर डॉ. अनुराधा सिंह की महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर कनुप्रिया, मीडिया प्रभारी और परीक्षा नियंत्रक डॉ. राकेश रंजन, मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शकीला अज़ीम तथा महाविद्यालय के शिक्षक और कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी। प्राचार्य प्रो. कनुप्रिया ने कहा, “डॉ. अनुराधा सिंह के इस प्रतिष्ठित मंच पर व्याख्यान देना महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है। उनका अनुभव और ज्ञान न केवल महाविद्यालय बल्कि शिक्षा क्षेत्र के लिए भी प्रेरणादायक है।”
डॉ. अनुराधा के व्याख्यान ने लखनऊ विश्वविद्यालय में उपस्थित शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों के बीच अत्यधिक सराहना प्राप्त की। इस व्याख्यान ने न केवल मनोविज्ञान के विद्यार्थियों को प्रेरित किया, बल्कि विभिन्न शोध विधियों में सांवेगिक बुद्धि के महत्व को समझने में मदद दी। महाविद्यालय और उनके विभाग के सभी सदस्य डॉ. अनुराधा सिंह को इस सम्मानजनक अवसर पर सफलता की शुभकामनाएं देते हैं और भविष्य में उनकी और भी बड़ी उपलब्धियों की कामना करते हैं।