पटियाला पेग, पंज तारा और केस सॉन्ग न गाएं, दिलजीत के कॉन्सर्ट पर तेलंगाना सरकार का फरमान
- Post By Admin on Nov 15 2024

हैदराबाद : पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ एक बार फिर से चर्चा में हैं। उनके लाइव शोज और उसे लेकर जारी कंट्रोवर्सीज को देखते हुए तेलंगाना सरकार अलर्ट पर है। सिंगर का 15 नवंबर को हैदराबाद में कॉन्सर्ट होना है। इसे लेकर तेलंगाना सरकार की तरफ से इवेंट के ऑर्गनाइजर्स को नोटिस भेजा गया है।
क्या बोला गया नोटिस में
तेलंगाना के जिला कल्याण अधिकारी की ओर से दिलजीत दोसांझ को भेजे गए नोटिस में उन्हें अपने कॉन्सर्ट में 'पटियाला पैग,' 'पंज तारा,' और 'केस' गाने से मना किया गया है. दिलजीत को स्टेज पर ऐसे गानों को गाने की मनाही है जो शराब, ड्रग्स, वायलेंस को प्रमोट करते हैं। सिंगर को ये नोटिस महिला एवं बाल कल्याण और दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक विभाग की ओर से जारी किया गया है।
वही नोटिस के अनुसार, स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बच्चों को स्टेज पर बुलाने से रोका गया है। ताकि उन्हें हाई साउंड लेवल से बचाया जा सके जो WHO की गाइडलाइंस से आदेशानुसार बच्चों के लिए सेफ नहीं है। इन निर्देशों का मकसद बच्चों के लाइव शो के दौरान लाउड म्यूजिक और फ्लैश लाइट से बचाना है।
आपको बता दे कि, इससे पहले उनके खिलाफ शिकायत आई थी। शिकायत चंडीगढ़ के रहने वाले पंडितराव धरनवार ने 4 नवंबर को दी थी। इसमें कहा गया कि दिलजीत शो के दौरान बच्चों को स्टेज पर बुलाते हैं, जो की बच्चों के लिए ठीक नहीं है।