सऊदी बस हादसा : मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान

  • Post By Admin on Nov 17 2025
सऊदी बस हादसा : मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान

हैदराबाद : सऊदी अरब में मदीना के पास हुए भीषण बस हादसे में तेलंगाना के 45 उमरा तीर्थयात्रियों की मौत के बाद राज्य सरकार ने प्रभावित परिवारों के लिए महत्वपूर्ण राहत उपायों का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी की अध्यक्षता में हुई सोमवार की कैबिनेट बैठक में प्रत्येक मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए का मुआवज़ा देने का निर्णय लिया गया।

कैबिनेट ने यह भी तय किया कि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद अजहरुद्दीन के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब भेजा जाएगा। इसमें एआईएमआईएम के एक विधायक और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। प्रतिनिधिमंडल स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करेगा और राहत कार्यों की निगरानी करेगा।

धार्मिक परंपराओं के अनुसार अंतिम संस्कार का फैसला
सरकारी बयान के अनुसार, मृतकों का अंतिम संस्कार सऊदी अरब में उनकी धार्मिक परंपराओं के अनुसार कराया जाएगा। साथ ही कैबिनेट ने मृतकों के परिवारों के कम से कम दो सदस्यों को सऊदी भेजने की व्यवस्था करने का निर्णय लिया ताकि वे अंतिम संस्कार में उपस्थित रह सकें।

हादसे का विवरण
हादसा तब हुआ जब हैदराबाद से उमरा यात्रा पर गए यात्रियों की बस एक तेल टैंकर से टकरा गई, जिसके बाद वाहन में आग लग गई। समूह 9 नवंबर को जेद्दा पहुंचा था और 23 नवंबर को लौटना था। पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार के मुताबिक, बस में कुल 54 यात्री सवार थे, जिनमें से 17 पुरुष, 18 महिलाएँ और 10 बच्चे शामिल थे। केवल एक यात्री, मोहम्मद अब्दुल शोएब, इस हादसे में जीवित बच पाए हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

पहचान में कठिनाई, डीएनए टेस्ट की संभावना
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अजहरुद्दीन ने बताया कि शव बुरी तरह जल जाने के कारण पहचान संभव नहीं हो पा रही है। ऐसे में डीएनए परीक्षण द्वारा पहचान की प्रक्रिया अपनाई जा सकती है। पीड़ितों के परिवारों को सूचना और सहायता प्रदान करने के लिए हज हाउस में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है।

जमात-ए-इस्लामी हिंद ने जताया शोक
इस दुखद घटना पर जमात-ए-इस्लामी हिंद (JIH) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद सादतुल्लाह हुसैनी ने गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा,"हम इस त्रासदी से बेहद व्यथित हैं। मेरी हार्दिक संवेदनाएँ शोक-संतप्त परिवारों के साथ हैं।"

उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सभी तीर्थयात्री पवित्र इबादत की अदायगी पर थे और अल्लाह से उनकी मग़फ़िरत की दुआ की।