मातम में बदला नए साल का जश्न : पार्टी के बाद एक की मौत, 15 लोग बीमार

  • Post By Admin on Jan 01 2026
मातम में बदला नए साल का जश्न : पार्टी के बाद एक की मौत, 15 लोग बीमार

हैदराबाद : नए साल का जश्न उस समय दर्दनाक मोड़ पर पहुंच गया, जब देर रात आयोजित एक पार्टी के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य की तबीयत बिगड़ गई। घटना मेडचल–मलकाजगिरी जिले के साइबराबाद पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत जगदगिरिगुट्टा थाना क्षेत्र के भवानी नगर की है।

पुलिस के अनुसार, 17 दोस्तों के एक समूह ने भवानी नगर वेलफेयर एसोसिएशन में पार्टी कर नए साल का स्वागत किया। पार्टी के दौरान समूह ने बिरयानी का सेवन किया और शराब पी। आधी रात के बाद जब सभी अपने-अपने घर लौटे, तो अचानक कई लोगों की तबीयत खराब होने लगी। एक व्यक्ति को अस्पताल ले जाने से पहले ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान पांडु (53) के रूप में हुई है। वहीं, 15 अन्य को इलाज के लिए नारायणा मल्ला रेड्डी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रारंभिक जांच में फूड पॉइजनिंग की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पार्टी में परोसे गए भोजन व शराब के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद मौत और बीमार पड़ने के सही कारणों का पता चल सकेगा।

इधर, नए साल के मौके पर शहर में कानून-व्यवस्था और सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस की सख्ती भी देखने को मिली। वनस्थलीपुरम इलाके में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान एक व्यक्ति ने ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट का विरोध करते हुए सड़क पर लेटकर हंगामा किया। इस दौरान यातायात बाधित हो गया, जिसे बाद में पुलिस ने नियंत्रित किया।

31 दिसंबर और 1 जनवरी की दरमियानी रात को हैदराबाद, साइबराबाद और रचाकोंडा के तीनों पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्रों में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया गया। इस दौरान 2,000 से अधिक मोटर चालकों को पकड़ा गया। विभिन्न इलाकों से मोटर चालकों और पुलिस के बीच बहस की घटनाएं भी सामने आईं।

नए साल के जश्न के दौरान सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने कई इलाकों में ट्रैफिक प्रतिबंध लगाए थे और नियमों के उल्लंघन पर कड़ी निगरानी रखी गई।