स्वच्छता संबंधी कार्यों को लेकर डीएम ने की अधिकारियों संग बैठक
- Post By Admin on Feb 06 2024

लखीसराय : मंगलवार को जिला समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी रजनीकांत की अध्यक्षता में स्वच्छता को लेकर बैठक आयोजित की गई।उक्त बैठक के आयोजन को लेकर जिले के सातों प्रखंडों से स्वच्छता से संबंधित पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे।
इस दौरान जिलाधिकारी ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वछता से संबंधित कार्यों की अब तक की प्रगति की जानकारी ली। साथ ही जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्वच्छता से संबंधित अपूर्ण कार्यों को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूरा करें और इस दौरान बिहार सरकार के द्वारा चलाए जा रहे महत्वपूर्ण योजनाओं को लेकर आए हुए पदाधिकारी से चर्चा कर अहम दिशा निर्देश भी दिए गए।