डीएम ने जिला निबंधन केंद्र का किया निरीक्षण, योजनाओं की समीक्षा कर दिए निर्देश

  • Post By Admin on Sep 20 2024
डीएम ने जिला निबंधन केंद्र का किया निरीक्षण, योजनाओं की समीक्षा कर दिए निर्देश

लखीसराय : जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र महिसोना पहुंचे जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र द्वारा केंद्र का निरीक्षण कर विभिन्न दिशा निर्देश दिया गया। सर्वप्रथम आंवला का पौधारोपण कर स्वच्छता का संदेश दिया। निबंधन केंद्र के काउंटर, भवन, सभागार आदि के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई पर बल देते हुए काउंटर पर पर्दा डालकर व्यवस्थित करने का निर्देश दिया। इसके उपरांत कार्यालय में सात निश्चय से जुड़ी विकास पूरक योजनाओं का समीक्षा किया गया। जिसमें डीआरसीसी के प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि राज्य स्तर पर लखीसराय जिला को सात निश्चय योजनाओं को लेकर संयुक्त रूप से सातवां स्थान प्राप्त है। जबकि मुख्यमंत्री कुशल युवा कार्यक्रम जिसके तहत युवाओं को कम्युनिकेशन स्किल, कंप्यूटर की बेसिक शिक्षा और स्किल प्रशिक्षण शामिल है उसमें 5200 के लक्ष्य के विरुद्ध 5148 की उपलब्धि प्राप्त है। इधर स्वयं सहायता भत्ता योजना मे 2562 लक्ष्य के विरुद्ध 521 की उपलब्धि, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बेहतर शिक्षा को लेकर आर्थिक सहायता योजना में 1090 के विरुद्ध 528 की उपलब्धि प्राप्त है। इन दोनों योजनाओं को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी कुंदन कुमार, जिला योजना पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह, एसडीसी शशांक कुमार, डीआरसीसी प्रबंधक संजय कुमार आदि भी उपस्थित थे।