सड़क सुरक्षा को लेकर जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

  • Post By Admin on Oct 26 2024
सड़क सुरक्षा को लेकर जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

मुजफ्फरपुर : जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और ट्रैफिक की व्यवस्था सुधारने पर चर्चा हुई। बैठक में अधिकारियों को ब्लैक स्पॉट्स पर ट्रैफिक सिग्नल, स्पीड ब्रेकर और अन्य सुरक्षा साधनों के अधिष्ठापन की जानकारी दी गई।

रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है; जहां 2023 में 367 दुर्घटनाएं थीं, वहीं 2024 में घटकर 300 रह गईं। घायलों की संख्या में भी गिरावट आई है। जिलाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी को सघन वाहन चेकिंग और मोटर वाहन अधिनियम का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, जागरूकता बढ़ाने के लिए होर्डिंग, नुक्कड़ नाटक और दीवार लेखन जैसे अभियान चलाने को कहा।

सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले गुड सेमेरिटन को ₹10000 प्रोत्साहन राशि देने की योजना का भी उल्लेख किया गया।