लोकसभा चुनाव को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक आयोजित
- Post By Admin on Feb 18 2024

लखीसराय : रविवार को डीएम रजनीकान्त ने लोकसभा चुनाव को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक खेल भवन में आयोजित किया। बैठक में एसपी पंकज कुमार, एसडीएम चंदन कुमार सहित सभी थानाध्यक्ष, बीडीओ एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।
बैठक में सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह आवंटित मतदान केन्द्र का भ्रमण कर मूल भूत सुविधा की जांच कर दो दिनों के अन्दर एएमएफ संबंधी प्रतिवेदन सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध कराए। सेक्टर पदाधिकारियों को डिस्पैच सेंटर से केन्द्रों तक पहुंचने का रूट चार्ट तैयार करने और सम्बद्ध मतदान केन्द्रों पर किस प्रकार के वाहन से पहुंचा जा सकता है, चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है। जिले के सभी मतदान केंद्रों पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में वोटर टर्न आउट के आधार पर आगामी लोकसभा 2024 के लिए वोटर टर्न आउट निर्धारित किया गया है। निर्धारित वोटर टर्न आउट के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आवश्यक स्वीप कार्यक्रम गतिविधियों के संचालन के लिए स्वीप प्लान की मांग की गई है। सेक्टर पदाधिकारी को भेदय और क्रिटिकल मतदान केन्द्र को चिह्नित करने के लिए क्षेत्र भ्रमण करने का भी निर्देश दिया गया है। साथ ही विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के दौरान जो नए मतदाताओं का नाम जोड़ा गया है, उन सभी को ईपिक वितरण करने के लिए डाक विभाग के साथ बैठक की गई। साथ ही निर्देश दिया गया कि जो भी ईपिक उन्हें प्राप्त हो चुका है उन सभी ईपिक का डीओपी के माध्यम से एक सप्ताह के अंदर वितरित करने का निर्देश दिया गया।