जिलाधिकारी ने की स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा, बैंकों को शीघ्र ऋण वितरण का आदेश
- Post By Admin on Sep 19 2024

लखीसराय : गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने उद्योग विभाग द्वारा संचालित स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की । जिसमें जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक प्रियांशु राज ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के तहत 146 लक्ष्य के विरुद्ध 44 ऋण आवेदन स्वीकृत होने एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) में 110 लक्ष्य के विरुद्ध 29 ऋण आवेदन बैंक शाखाओं द्वारा स्वीकृत किए जाने की जानकारी दिया गया।
लक्ष्य के अनुपात में 50 प्रतिशत से भी कम उपलब्धि को लेकर जिला पदाधिकारी ने सभी शाखा प्रबंधकों को स्वीकृत ऋणों का शीघ्र वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया ताकि बेरोजगार लोग अपना रोजगार खड़ा कर सके। इसके साथ ही उन्होंनें शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति पर जोर देते हुए स्वरोजगार से जुड़ी संस्थाओं को विशेष सहायता पहुंचाने का भी निर्देश दिया गया।
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की भी विस्तार से समीक्षा करते हुए डीएम श्री मिश्र ने इन योजनाओं के तहत लिए गए आवेदन को तीन दिनों के अंदर राज्य मुख्यालय भेजने का निर्देश दिया। डीएम ने मौके पर अनुपस्थित बैंकों के समन्वयकों और शाखा प्रबंधकों को शो-कॉज नोटिस जारी करने का आदेश दिया। साथ ही सभी बैंकों को निर्देश दिया कि वे इन योजनाओं के तहत अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करें और समय पर ऋण वितरण की प्रक्रिया पूरी करें। इसके लिए उद्योग विभाग को भी अधिक से अधिक आवेदन प्राप्ति का प्रयास करने का सलाह देते हुए कहा कि इससे बैंकों को शोर्ट आउट करने में आसानी होगी।
इस दौरान उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार, एनडीसी बैंकिंग शशि कुमार अग्रणी बैंक प्रबंधक संजीत कुमार और सभी बैंकों के समन्वयक उपस्थित थे।