पैक्स चुनाव 2024 के संचालन को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक
- Post By Admin on Nov 22 2024

मुजफ्फरपुर : जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने पैक्स चुनाव 2024 के प्रथम चरण के मतदान की तैयारियों की समीक्षा के लिए समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्वाचन के सफल, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संचालन के लिए सभी कोषांग के वरीय एवं प्रभारी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पहला चरण 26 नवंबर को शुरू होगा पैक्स चुनाव:
पैक्स चुनाव 2024 का प्रथम चरण 26 नवंबर को बोचहा, गायघाट, कटरा और औराई प्रखंडों में संपन्न होगा। जिसमें 250 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतगणना 27 नवंबर को की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को चुनाव कार्य में समयबद्धता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश दिए।
मतदान केंद्रों पर व्यवस्थित व्यवस्था का पालन:
पोलिंग पार्टी का प्रस्थान 25 नवंबर को प्रखंड मुख्यालय से होगा और सभी मतदान केंद्रों पर सफल मतदान और मतगणना सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी और वरीय अधिकारियों को अपने-अपने प्रखंडों का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। चुनाव कार्य में वाहनों की टैगिंग, कर्मियों का डेस्पैच, सुरक्षा बलों की तैनाती और मतदान केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए जिलाधिकारी ने सुनिश्चित किया कि सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए।
आगे के चरणों के लिए भी तैयारी जारी:
पैक्स चुनाव के तृतीय चरण का मतदान 29 नवंबर को मड़वन, सरैया, पारू और कुढ़नी प्रखंडों में होगा। जिसमें 308 मतदान केंद्र होंगे। इसके बाद 1 दिसंबर को मीनापुर, कांटी, मोतीपुर, और साहेबगंज के 263 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। अंतिम चरण का मतदान 3 दिसंबर को मुसहरी, मुरौल, बंदरा और सकरा प्रखंडों के 149 मतदान केंद्रों पर होगा। प्रत्येक चरण के बाद मतगणना निर्धारित तिथि पर की जाएगी।
विधि व्यवस्था कोषांग की भूमिका महत्वपूर्ण:
जिलाधिकारी ने विधि व्यवस्था कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता श्री सुधीर कुमार सिन्हा को निर्देश दिए कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की जाए। इसके तहत सेक्टर दंडाधिकारी, पीसीसीपी, जोनल और सुपर जोनल दंडाधिकारी की तैनाती की जाएगी ताकि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक और निर्बाध रूप से संपन्न हो सके।
बैठक में अन्य अधिकारी भी थे मौजूद:
इस बैठक में उप विकास आयुक्त श्री श्रेष्ठ अनुपम, अपर समाहर्ता राजस्व श्री संजीव कुमार, अपर समाहर्ता आपदा श्री मनोज कुमार, और अन्य सभी संबंधित अधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और चुनाव कार्य में सहयोग देने की प्रतिबद्धता जाहिर की।
जिलाधिकारी ने किया चुनाव प्रक्रिया के सफल संचालन के प्रति आश्वासन:
जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने सभी अधिकारियों से अपील की कि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी और प्रत्येक चरण के मतदान और मतगणना की सफलता सुनिश्चित की जाएगी।