जिलाधिकारी ने जिला खेल महोत्सव के तहत जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

  • Post By Admin on Nov 15 2024
जिलाधिकारी ने जिला खेल महोत्सव के तहत जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

दरभंगा : जिले में आयोजित जिला खेल महोत्सव 2024 के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन ने दरभंगा जिला साइकिल संघ के सहयोग से आयोजित इस रैली को प्रातः 7:30 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस रैली का उद्देश्य स्वच्छ बिहार के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना था। रैली की शुरुआत नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय से हुई और यह नाका नम्बर-6, कर्पूरी चौक, बेंता चौक, कमर्शियल चौक, लहेरियासराय टावर होते हुए फिर नेहरू स्टेडियम पर समाप्त हुई।

जिलाधिकारी राजीव रौशन ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रकार की रैलियां समाज में जागरूकता फैलाने और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने रैली में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों और नागरिकों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें खेलों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

साइकिल रैली के आयोजन में सक्रिय भूमिका:
इस रैली का आयोजन दरभंगा जिला साइकिल संघ द्वारा किया गया था और इसके सफल संचालन में साइकिल संघ के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार, सुभाष कुमार सिंह, अमरनाथ सिंह, मुकेश दास, विपिन सिंह, सोनू कुमार, प्रहलाद सिंह और प्रकाश ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कार्यक्रम में अन्य उपस्थित व्यक्ति:
कार्यक्रम में एसडीपीओ अमित कुमार ने भी भाग लिया और ट्रैफिक पुलिस टीम मुस्तैदी से कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था में जुटी रही। सभी रैली प्रतिभागियों को रेरा बिहार भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण की ओर से टोपी प्रदान की गई, जिससे सभी प्रतिभागियों का उत्साह और भी बढ़ा। इस आयोजन ने दरभंगा जिले में खेल और जागरूकता को एक नया रूप दिया और स्वच्छता और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व को भी जनता के बीच पुख्ता किया।