नीतीश की प्रगति यात्रा से पूर्व जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
- Post By Admin on Dec 24 2024

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुख्यमंत्री के आगामी 27 दिसंबर को मुजफ्फरपुर आगमन को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, डीआईजी बाबूराम और एसएसपी राकेश कुमार ने अपने टीम के साथ नरौली का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम के तहत सुरक्षा व्यवस्थाओं की तैयारियों की समीक्षा की।
जिलाधिकारी, डीआईजी और एसएसपी ने नरौली से समाहरणालय तक के मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। उन्होंने बैरिकेडिंग, ड्रॉप गेट, ट्रैफिक व्यवस्था, वाहन मूवमेंट, पार्किंग और अन्य सुरक्षा पहलुओं पर विचार-विमर्श किया। अधिकारियों ने इस दौरान सभी सुरक्षा एहतियातों को सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया ताकि मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न हो।
इसके बाद जिलाधिकारी ने बृहद आश्रय गृह का दौरा किया जो कि 200 बेड का आवासीय गृह है और अनाथ व बेसहारा बच्चों के लिए समर्पित है। इस भवन का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने परिसर के भूतल और प्रथम तल के कक्षों का अवलोकन किया। यह स्थल उस दिन सरकारी योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का स्थल बनेगा। जिसे मुख्यमंत्री अपने कर कमलों से जनता को समर्पित करेंगे।
जिलाधिकारी ने नरौली पंचायत सरकार भवन और उसके परिसर स्थित विभिन्न निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने आरटीपीएस काउंटर, जीविका भवन, निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र और मनरेगा पार्क का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को कार्यों को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया। इसके अलावा पंचायत सरकार भवन स्थल पर अपर समाहर्ता आपदा की तैनाती की गई और सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने की योजना बनाई गई।
जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों से भी बातचीत की और उनकी समस्याओं एवं शिकायतों को सुना। इस दौरान उन्होंने समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। जिससे स्थानीय लोग खुश और उत्साहित हुए। जिलाधिकारी के साथ बैठक में शामिल अधिकारियों ने भी समस्याओं के समाधान के लिए तत्परता दिखाई।
जिलाधिकारी ने इसके बाद मुख्यमंत्री की आगामी समीक्षा बैठक के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में विभागीय कार्यों की अद्यतन स्थिति और प्रगति का जायजा लिया गया और अधिकारियों से स्पष्ट तथा विस्तृत प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया, ताकि समीक्षा बैठक में सभी मुद्दों को सही तरीके से पेश किया जा सके।
इस भ्रमण में जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, अपर समाहर्ता आपदा मनोज कुमार, बंदोबस्त पदाधिकारी फिरोज अख्तर, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था सुधीर कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी भी शामिल थे।