जाम की समस्या से निजात के लिए जिलाधिकारी ने आमजनों से मांगे सुझाव
- Post By Admin on Sep 21 2024
लखीसराय : शनिवार को जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने समाहरणालय स्थित मंत्रणा सभागार में बैठक आयोजित कर शहर में बढ़ती जाम की समस्या पर आम लोगों से सुझाव मांगे। इस दौरान नगर परिषद सभापति अरविन्द पासवान ने सुझाव दिया कि रेल पुल के नीचे से अवैध वाहन पड़ाव को हटाना आवश्यक है और फुटपाथी विक्रेताओं को चाहरदीवारी के अंदर शिफ्ट किया जाए। बड़हिया नगर परिषद के सभापति प्रतिनिधि सुजीत कुमार ने सब्जी मंडी के लिए वेंडिंग ज़ोन बनाने और अवैध वाहन स्टैंड को पानी टंकी के पास स्थानांतरित करने पर जोर दिया।
वहीं, सूर्यगढ़ा में भी अवैध वाहन स्टैंड को मुख्य सड़क से हटाने की बात कही गई। नगर परिषद लखीसराय के वार्ड 27 के प्रतिनिधि ने अतिक्रमण मुक्त अभियान पर ध्यान देने की मांग की, जबकि वार्ड 30 के पार्षद कौशल कुमार ने अतिक्रमण हटाने के दौरान पर्याप्त पुलिस बल मुहैया कराने की बात की।
वहीं, विकास कुमार ने मुख्य सड़क को डिवाइडर से विभाजित करने का सुझाव दिया, जबकि रामचंद्र प्रसाद ने थोक व्यापारियों के लिए बाजार समिति का खाली पड़ा प्रांगण उपयोग करने का सुझाव दिया। साथ ही सब्जी मंडी को वहां शिफ्ट करने की पेशकश भी की।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बलिराम चौधरी, अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, अनुमंडलाधिकारी चंदन कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणि और किउल रेल डीएसपी एजाज समेत कई विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान सभी ने अपनी-अपनी ओर से जाम की समस्या को दूर करने के सुझाव दिए, जिसे जिलाधिकारी ने गंभीरता से सुना और भविष्य में इस दिशा में ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया।