मुजफ्फरपुर में जिला स्तरीय रबी कर्मशला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन

  • Post By Admin on Nov 12 2024
मुजफ्फरपुर में जिला स्तरीय रबी कर्मशला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन

मुजफ्फरपुर : जिला स्तरीय रबी कर्मशला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन प्रसार प्रशिक्षण केंद्र मुशहरी के परिसर में जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, संयुक्त निदेशक कृषि अभियंत्रण सह राज्य नोडल पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, उपनिदेशक पौधा संरक्षण तिरहुत प्रमंडल, वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान कृषि विज्ञान केंद्र तुर्की, LDM, मुजफ्फरपुर द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलन कर शुभारभ की गई। कार्यक्रम में रबी मौसम में विभाग द्वारा संचालित बीज वितरण योजना के सभी घटकों के बारे में विस्तार से जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार द्वारा बताया गया। 

सुधीर कुमार द्वारा बताया गया कि गुणवत्तापूर्ण बीज की उपलब्धता सभी प्रखंडों में की जा चुकी है। पंचायत स्तरीय सभी कृषि कर्मियों को दलहन और तिलहन का बीज वितरण 3 दिनों में शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण ने कृषि यांत्रीकरण योजना एवं फसलों में कृषि यंत्रों के उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मुजफ्फरपुर पश्चिमी ने जैविक खेती प्रोत्साहन योजना अंतर्गत पक्का वर्मिकम्पोस्ट, व्यावसायिक वर्मिकम्पोस्ट एवं बायो गैस योजना के भौतिक लक्ष्य एवं आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। गेहूं प्रमाणित बीज उत्पादन कार्यक्रम अंतर्गत चिन्हित किसानों से बीज उत्पादन कराने के लिए सभी कृषि समन्यवक को निदेशित किया गया। 

उप विकास आयुक्त, मुजफ्फरपुर ने रबी फसलों के बीजों को समय किसानों को अनुदानित दर पर वितरित करने पर जोर दिया गया ताकि दलहनी, तिलहनी एवं गेहूं के फसलों की समय से बुवाई की जा सके। जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बीज वितरण, कृषि इनपुट अनुदान योजना, कृषि यंत्रीकरण योजनाओं का समय से क्रियान्वयन एवं उर्वरकों का किसानों के बीच सुगमता से उपलब्धता के लिए कृषि विभाग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। उर्वरकों की कोई कमी नहीं है। टीम बनाकर सभी उर्वरक दुकानों के जांच कराने के लिए निर्देशित किया गया। अग्रणी जिला बैंक के प्रबंधक ने केसीसी, npci लिंकिंग करने पर जोर दिया। उनके द्वारा बताया गया कि केसीसी सबसे सस्ता ऋण पर उपलब्ध हैl जिसका बेहतर उपयोग खेती में सहायक है। सहायक निदेशक उद्यान ने उद्यान निदेशालय द्वारा जिला में संचालित योजनाओं के बारे में बताया। राज्य नोडल पदाधिकारी ने संक्षिप्त में सभी योजनाओं के सफल संचालन के लिए आवश्यक निर्देश दिए। कृषि विज्ञान केंद्र तुर्की के प्रधान द्वारा रबी फसलों के वैज्ञानिक खेती पर जोर दिया गया एवं सभी फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने पर विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम का संचालन उप परियोजना निदेशक आत्मा के द्वारा किया गया एवं अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।