जिला स्तरीय नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला का हुआ आयोजन

  • Post By Admin on Dec 12 2024
 जिला स्तरीय नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला का हुआ आयोजन

लखीसराय : बिहार सरकार, श्रम संसाधन विभाग के तहत जिला नियोजनालय लखीसराय ने केआरके +2 हाई स्कूल के मैदान में एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला-2024 का आयोजन किया। इस मेले में 23 नियोजकों ने भाग लिया और कुल 1348 अभ्यर्थियों का बायोडाटा प्राप्त किया। इनमें से 588 अभ्यर्थियों का चयन मेला स्थल पर ही किया गया। जबकि 313 अभ्यर्थियों को सरकारी विभागीय स्टॉल से मार्गदर्शन दिया गया।

मेले का उद्घाटन जिला पदाधिकारी मिथलेश मिश्र, उप निदेशक (नियोजन) शंभु नाथ सुधाकर और सहायक निदेशक (नियोजन) मो. तौसिफ क्याम ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के 32 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। साथ ही, चयनित 2 अभ्यर्थियों को जिला पदाधिकारी द्वारा नियुक्ति पत्र भी दिया गया।

मेले को सफल बनाने में जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा रॉय, जिला कौशल प्रबंधक सुधांशु शेखर, कौशल विशेषज्ञ रोहित रवि और अन्य कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।