राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की बैठक आयोजित
- Post By Admin on Jan 11 2025

मुजफ्फरपुर : नालसा (नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी) और बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पटना के निर्देशानुसार, आगामी 8 मार्च 2025 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव जयश्री कुमारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक एडीआर भवन के सभा कक्ष में सभी न्यायिक पदाधिकारियों के साथ आयोजित की गई। जिसमें मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी स्तर तक के न्यायिक अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में सचिव जयश्री कुमारी ने सभी न्यायिक पदाधिकारियों को सुलहनीय मामलों की पहचान कर उन्हें शीघ्र सुलह कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत आयोजित किए जाने वाले सुलहनीय वादों की अधिकतम संख्या सुनिश्चित करने के लिए न्यायिक अधिकारियों को जरूरी कदम उठाने होंगे।
साथ ही, सचिव ने न्यायिक पदाधिकारियों से यह भी कहा कि वे 8 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत से पहले अपने-अपने न्यायालयों में लंबित सुलहनीय वादों की पहचान कर तिथियाँ निर्धारित करें, ताकि पक्षकारों को नोटिस भेजकर उनके मामले का त्वरित निपटारा किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने यह सुनिश्चित करने की बात भी की कि सभी नोटिसों का तामिला समय पर किया जाए और प्री-सिटिंग के दौरान पक्षकारों को समझा-बुझाकर मामलों का निष्पादन किया जाए।
जयश्री कुमारी ने बैठक में उपस्थित सभी न्यायिक पदाधिकारियों से न्यायालयों में लंबित मामलों की सुलह प्रक्रिया को तेज़ करने की अपील की, ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निपटारा किया जा सके। बैठक में सभी अधिकारियों ने आगामी लोक अदालत की सफलता के लिए अपने सुझाव दिए और अपनी जिम्मेदारियों को पूरी तरह से निभाने का आश्वासन दिया।