जिला समन्वय समिति की बैठक, अधिकारियों को मिला दिशा-निर्देश
- Post By Admin on Dec 10 2024

लखीसराय : बीते सोमवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया। जिसमें प्रशासनिक और विकासात्मक कार्यों को लेकर चर्चा हुई।
बैठक की शुरुआत में जिला पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों का स्वागत किया और बैठक के एजेंडे से अवगत कराया। उन्होंने निर्देश दिया कि अगर किसी विभाग को किसी अन्य विभाग से समन्वय की आवश्यकता है, तो वे अपने मुद्दों को उठाएं और शीघ्र समाधान प्राप्त करें। जिला पदाधिकारी ने अधिकारियों को यह भी आदेश दिया कि वे अपने-अपने कार्यों को प्राथमिकता दें और जिले को राज्य में टॉप 10 रैंकिंग में बनाए रखने के लिए जल्द से जल्द काम पूरा करें।
बैठक में उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शशांक कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह, वरीय उपसमाहर्ता राहुल कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद और जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक में जिले के विकास कार्यों, प्रशासनिक सुधार और समन्वय को लेकर ठोस निर्णय लिए गए। जिससे जिले में प्रशासनिक दक्षता को और बढ़ाया जा सके।