जिलाधिकारी ने धान अधिप्राप्ति की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश
- Post By Admin on Jan 10 2025

मुजफ्फरपुर : जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने गुरुवार को धान अधिप्राप्ति के कार्य की समीक्षा की और सुनिश्चित किया कि अधिप्राप्ति और भुगतान सुचारू रूप से सरकारी मानकों के अनुरूप हो। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निर्धारित लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करें और अधिप्राप्ति कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने प्रखंडवार अधिप्राप्ति की स्थिति, सीएमआर जमा, भुगतान की प्रक्रिया आदि की विंदुवार समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शीघ्रता से लक्ष्य के अनुसार धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया को पूरा करें और किसानों का भुगतान समय पर सुनिश्चित करें।
बैठक में यह पाया गया कि 4026 किसानों से कुल 33,465.370 मीट्रिक टन (एमटी) धान की अधिप्राप्ति की गई है। हालांकि, मुशहरी प्रखंड में अधिप्राप्ति की प्रतिशतता 56.78% और मीनापुर प्रखंड में 47% रही। जिलाधिकारी ने इन प्रखंडों की अधिप्राप्ति प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया और इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी को अपने क्षेत्राधीन प्रखंडों के सहकारिता पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अधिप्राप्ति कार्य में गति लाने की सलाह दी।
इसके साथ ही एसटीआर (स्टेट ट्रांसपोर्टेशन रेट) कटने के बावजूद चावल गिराने में विफल मीलर के खिलाफ कार्यवाही की चेतावनी दी गई। जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी और जिला आपूर्ति पदाधिकारी को क्षेत्र भ्रमण करने और सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि मीलर किसी प्रकार की लापरवाही न करें।
इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने कहा कि सोमवार को प्रखंडवार समीक्षा की जाएगी ताकि अधिप्राप्ति की गति को और तेज किया जा सके और सुनिश्चित किया जा सके कि किसानों को समय पर उचित मूल्य पर उनका भुगतान मिले।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम, जिला सहकारिता पदाधिकारी रामनरेश पांडेय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार, प्रबंध निदेशक सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक श्रुति चंद्रबोस, और सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी उपस्थित थे।