जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बैंक अधिकारियों के साथ की बैठक
- Post By Admin on Nov 22 2024

दरभंगा : आगामी 14 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी ने बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अधिक से अधिक बैंक ऋण संबंधी मामलों का निपटारा कराने के लिए ऋणधारकों का चयन कर नोटिस जारी करें। बैंक की ओर से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करवाये ताकि पक्षकारों को लोक अदालत की जानकारी हो सके।
बैंकों के अंदर एवं बाहर बड़ें-बड़ें बैनर पोस्टर लगायें। विशेष छूट करने एवं किस्तों में ऋण अदायगी की सुविधा संबंधी जानकारी ऋणधारकों को दें। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक ऋण संबंधी मामलों के निष्पादन कराने में लोग रुचि रखते हैं। बैंक की ओर से मामलों का निपटारा कराने में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव ने कहा कि नोटिस तैयार करने में सतर्कता बरतें। नोटिस पर ऋणधारकों का नाम, पता एवं बकाया राशि सही सही अंकित करें ताकि ऋणधारको को मामले की सही जानकारी मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को ऋणधारकों के साथ प्रि-काउंसलिंग करने का भी निर्देश दिया। बैठक में विभिन्न बैंकों के अधिकारी मौजूद थे।