जिला प्रशासन ने किया सिविल कोर्ट लिपिक प्रारंभिक परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण
- Post By Admin on Dec 23 2024

दरभंगा : जिलाधिकारी राजीव रौशन और वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी ने बीते रविवार को सिविल कोर्ट लिपिक प्रारंभिक परीक्षा के मद्देनजर जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीकेडी जिला स्कूल दरभंगा और एमएल एकेडमी लहेरियासराय में स्थित परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने पाया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर ऑब्जर्वर सक्रिय रूप से मौजूद थे और प्रथम पाली में 15,088 और द्वितीय पाली में भी उतने ही परीक्षार्थियों के लिए सीट व्यवस्था की गई थी।
जिलाधिकारी राजीव रौशन ने बताया कि दरभंगा जिले में आयोजित सिविल कोर्ट लिपिक प्रारंभिक परीक्षा 25 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त तरीके से आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए दंडाधिकारी और पुलिस बल की पर्याप्त संख्या में प्रतिनियुक्ति की गई थी।
उन्होंने सभी दंडाधिकारियों और परीक्षा केन्द्रों के अधीक्षकों को परीक्षा को निष्पक्ष, स्वच्छ और कदाचार मुक्त तरीके से कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही मोबाइल फोन, ब्लूटूथ और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के प्रयोग को रोकने के लिए सभी एहतियात बरते गए।
जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं और कहीं भी परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ा।
वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी ने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान कहीं भी कोई अव्यवस्था नहीं हुई और सभी केन्द्रों पर शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा आयोजित की गई।