छठ व्रतियों के बीच साड़ी का वितरण, भारतीय संस्कृति को सहेजने की पहल
- Post By Admin on Oct 29 2024

मुजफ्फरपुर : आभा टीचर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के तत्वावधान में कफेन गांव में छठ पूजा करने वाली महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्था के सचिव डॉ. सतीश कुमार ने कहा कि साड़ी भारतीय संस्कृति में आध्यात्मिक और धार्मिक परंपरा का प्रतीक मानी जाती है। छठ पर्व पर महिलाएं नई साड़ी पहनकर पूजा करती हैं, जो बुजुर्गों और पारिवारिक मूल्यों के प्रति सम्मान का भी प्रतीक है।
इस कार्यक्रम में संस्था की अभिभावक आभा चौधरी, डॉ. संजू सिंहा, डॉ. संजय, डॉ. स्वाति प्रिया, डॉ. श्वेता प्रभात, डॉ. स्मिता, प्रो. संतोष चौधरी, प्रो. सुबोध, अजय, उत्तम, सुखदेव, विकास समेत कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।