उद्योग विभाग की योजनाओं के अंतर्गत 179.56 लाख की ऋण राशि का वितरण

  • Post By Admin on Jul 31 2024
उद्योग विभाग की योजनाओं के अंतर्गत 179.56 लाख की ऋण राशि का वितरण

लखीसराय: बुधवार को जिला उद्योग केन्द्र, लखीसराय के सभागार में एडीएम सुधांशु शेखर की अध्यक्षता में उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए और योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई।

बैठक के बाद आयोजित ऋण स्वीकृति सह वितरण शिविर में एडीएम सुधांशु शेखर ने लाभार्थियों को 179.56 लाख रुपये की ऋण राशि का सांकेतिक चेक वितरित किया। इस अवसर पर एडीएम ने कहा कि उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभ के बारे में लोगों को जागरूक करना आवश्यक है। विशेषकर मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए कई आवेदन प्राप्त हुए हैं, लेकिन आवश्यक कागजातों की कमी के कारण उन्हें स्वीकृत नहीं किया जा सका। इसलिए जरूरतमंदों के बीच जागरूकता अभियान चलाना अनिवार्य है।

बैठक में सहायक उद्योग निदेशक अविनाश कुमार, जिला उद्योग केन्द्र लखीसराय के महाप्रबंधक प्रियान्शु राज, एलडीएम परियोजना प्रबंधक रूपेश कुमार झा और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में ऋण स्वीकृति और वितरण से संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए उद्योग विभाग के प्रबंधक ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत 16 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र और 14 लाभार्थियों को ऋण भुगतान पत्र दिया गया है। 

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना के तहत 5 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र और 7 लाभार्थियों को ऋण वितरण एवं भुगतान पत्र प्रदान किया गया है। 

एडीएम सुधांशु शेखर ने कहा कि इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य युवाओं और उद्यमियों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है। साथ ही, उन्होंने योजनाओं के लाभार्थियों से कहा कि वे समय पर ऋण का उपयोग करें और व्यवसाय को सफल बनाने में अपना योगदान दें।

इस अवसर पर एडीएम ने उद्योग विभाग द्वारा चलाए जा रहे अन्य योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना और मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना पर भी प्रकाश डाला और उपस्थित लोगों से इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।