चर्चाएं तैयारी से अधिकारी तक विषय पर सेमीनार आयोजित
- Post By Admin on Dec 20 2024

मुजफ्फरपुर : गुरुवार को लंगट सिंह कॉलेज और देश की अग्रणी कोचिंग संस्था फिजिक्सवाला के संयुक्त तत्वावधान में "चर्चाएं तैयारी से अधिकारी तक" विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज सभागार में संपन्न हुआ, जिसमें बीपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों को मार्गदर्शन देने पर विशेष जोर दिया गया।
सेमिनार की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए दृढ़ परिश्रम, समर्पण और सही मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है। उन्होंने यूपीएससी और बीपीएससी जैसी परीक्षाओं की तैयारी के दौरान भटकाव से बचने की सलाह देते हुए कहा कि किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत और लगन सबसे अहम हैं। बीपीएससी के पूर्व सदस्य के तौर पर अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि सामान्य पृष्ठभूमि के छात्र भी उचित दिशा और कठिन परिश्रम से इन परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
फिजिक्सवाला के एकेडमिक हेड श्री राकेश पांडे ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी संस्था का उद्देश्य समाज के हर वर्ग के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण कोचिंग प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि फिजिक्सवाला छात्रों को न केवल शिक्षा, बल्कि उनकी सफलता के लिए हर संभव मदद देने के लिए प्रतिबद्ध है।
सीनियर मेंटर डॉ. हिमांशु कुमार राय और अंशुमान आर्यन ने तैयारी के तकनीकी पहलुओं पर चर्चा करते हुए छात्रों को सुझाव दिया कि एक लक्ष्य पर केंद्रित रहने से सफलता की संभावना बढ़ जाती है।
इस मौके पर सेवानिवृत्त हो रहे भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो. गोपालजी को प्राचार्य प्रो. राय और फिजिक्सवाला के अधिकारियों ने स्मृति चिह्न और शॉल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में डॉ. संजय सिन्हा, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. नवीन कुमार, सुजीत कुमार, ऋषि कुमार, गौरव कुमार और इस्तेखार आलम सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।