जल जीवन हरियाली दिवस पर परिचर्चा आयोजित, जल निकायों को अतिक्रमण मुक्त कराने पर जोर

  • Post By Admin on Sep 03 2024
जल जीवन हरियाली दिवस पर परिचर्चा आयोजित, जल निकायों को अतिक्रमण मुक्त कराने पर जोर

लखीसराय: जिला समाहरणालय के मंत्रणा कक्ष में मंगलवार को जल जीवन हरियाली दिवस मनाया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रभारी जिला पदाधिकारी सुधांशु शेखर ने की। जल जीवन हरियाली दिवस प्रत्येक महीने के पहले मंगलवार को विभिन्न नोडल विभागों द्वारा आयोजित किया जाता है। इस बार सितंबर महीने का आयोजन राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, लखीसराय द्वारा किया गया।

इस अवसर पर प्रभारी जिला पदाधिकारी ने जल जीवन हरियाली मिशन के महत्व पर प्रकाश डाला, जिसका उद्देश्य जल संरक्षण, हरित आवरण को बढ़ावा देना और जल की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि यह मिशन जल निकायों के पुनरुद्धार, वनीकरण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर केंद्रित है। 

प्रभारी जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिले के सार्वजनिक जल संचयण संरचनाओं जैसे तालाब, पोखर, आहर और पइन को अतिक्रमण मुक्त कराना आवश्यक है। इसके लिए अंचल अधिकारियों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे क्षेत्र भ्रमण कर सरकारी भूमि पर स्थित जल निकायों को अतिक्रमण मुक्त करें।

उन्होंने जानकारी दी कि लखीसराय जिले में कुल 4203 जल निकायों का सर्वेक्षण किया गया है, जिसमें से 3277 जल निकाय अतिक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि 943 निकाय अतिक्रमित थे। इन अतिक्रमित जल निकायों में से 941 को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है, जबकि शेष 02 निकायों को अतिक्रमण मुक्त कराने की प्रक्रिया जारी है।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणि, सिविल सर्जन बी. पी. सिन्हा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक नीरज कुमार सहित अन्य जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे।