आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रांची में जिला निर्वाचन पदाधिकारी और व्यय प्रेक्षक के बीच चर्चा

  • Post By Admin on Oct 29 2024
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रांची में जिला निर्वाचन पदाधिकारी और व्यय प्रेक्षक के बीच चर्चा

रांची : आगामी विधानसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए में रांची जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं उपायुक्त वरुण रंजन ने व्यय प्रेक्षक अजेय कुमार ओझा के साथ व्यय कोषांग से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर बैठक की। इस दौरान व्यय लेखा टीम, वीएसटी (वीडियो सर्विलांस टीम), वीवीटी (वीडियो व्यूइंग टीम) और एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वाड टीम) पर मुख्य रूप से चर्चा हुई।

बैठक में उपायुक्त ने व्यय प्रेक्षक को व्यय लेखा जांच प्रक्रिया, वीवीटी और वीएसटी टीमों की भूमिका की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान सी विजिल मॉनिटरिंग सेंटर के निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक ने सी विजिल पर प्राप्त शिकायतों को एफएसटी टीम और संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि गठित चेक पोस्टों पर वाहनों की गहन जांच की जा रही है। अवैध रूप से माल, नकदी और प्रतिबंधित वस्तुओं की जब्ती के लिए निगरानी तेज कर दी गई है।