सखी वार्ता के तहत कजरा में संवाद कार्यक्रम का आयोजन

  • Post By Admin on Sep 24 2024
सखी वार्ता के तहत कजरा में संवाद कार्यक्रम का आयोजन

लखीसराय : जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के तत्वाव्धान में कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय एव मध्य विद्यालय कजरा के छात्राओं के बीच संकल्प-हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन योजना तथा मिशन शक्ति के 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत सखी वार्ता सह संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला एवं किशोरियों के मुद्दे, लैंगिंक संवेदीकरण तथा महिला विकास निगम द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं यथा-महिला सशक्तिकरण के लिए जिला हब, वन स्टॉप सेंटर अंतर्गत संचालित योजना जैसे पीड़ित महिलाओं को सलाह, कानूनी सलाह, चिकित्सा व्यवस्था, बाल विवाह उन्मूलन, दहेज उन्मूलन, महिला हेल्पलाइन टॉल फ्री नंबर-181 आपातकालीन हेतु 112 आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिए। 

सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे-मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन, विधवा पेंशन, किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। 

वहीं आवश्यकतानुसार स्वास्थय की दृष्टि से आयरन की गोली के बारे में जानकारी दिया गया। मौके पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत स्कूली बैग, स्टडी किट्स एवं स्वच्छता सामग्री का वितरण भी किया गया। 

इस मौके पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के वार्डन सह शिक्षिका नवनीत कुमारी, लेखापाल शंकर सिंह एवं मध्य विद्यालय कजरा के प्रधानाध्यापक शशिकांत प्रसाद का भरपूर सहयोग मिला। जिला हब के लैंगिक विशेषज्ञ नवीन कुमार, वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ अमित कुमार के अलावा कई अन्य शिक्षक शिक्षिकाएँ तथा दर्जनों छात्रा की सहभागिता रही।