हलसी प्रखंड में जन प्रतिनिधियों के साथ संवाद बैठक आयोजित
- Post By Admin on Dec 27 2024

लखीसराय : जिले के हलसी प्रखंड स्थित प्रखंड सभागार भवन में बीते गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी, लखीसराय द्वारा पंचायत और प्रखंड स्तरीय “जन प्रतिनिधियों के साथ संवाद” बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने की।
इस बैठक में हलसी प्रखंड के सभी प्रखंड स्तरीय अधिकारी, विकास मित्र, जन वितरण प्रणाली विक्रेता और अन्य संबंधित जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य जन प्रतिनिधियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना था ताकि योजनाओं का लाभ समाज के निचले तबके तक पहुंच सके। विशेष रूप से राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, समाजिक सुरक्षा पेंशन और अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
इस दौरान जन प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि वे इन योजनाओं के लाभ को सुनिश्चित करने के लिए लोगों को जागरूक करें और उन तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाएं। बैठक में यह भी बताया गया कि इस प्रकार की बैठकें पहले भी 19 दिसंबर 2024 को चानन प्रखंड, 21 दिसंबर 2024 को रामगढ़चौक प्रखंड और 23 दिसंबर 2024 को लखीसराय प्रखंड में आयोजित की जा चुकी हैं। इन बैठकों का उद्देश्य सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना और उन्हें सही तरीके से लागू करना था। अनुमंडल पदाधिकारी ने बैठक के दौरान सभी जन प्रतिनिधियों से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन हो और कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहे।