जिला स्थापना दिवस पर विकास प्रदर्शनी एवं किसान मेला का होगा आयोजन
- Post By Admin on Jul 02 2024

लखीसराय : जिला समाहरणालय परिसर स्थित जिलाधिकारी रजनीकांत के कार्यालय कक्ष में जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी को लेकर संपन्न समीक्षात्मक बैठक में विभिन्न दिशा निर्देश दिए गए। 30वां स्थापना दिवस समारोह को लेकर विभिन्न जगहों पर तोरण द्वार बनाने का निर्देश दिया गया है जिसमें शहर के मुख्य मार्ग, समाहरणालय के मुख्य द्वार, बाईपास, जिला सीमांकन और पचना रोड के मिलन बिंदु, पचना रोड एवं मुख्य मार्ग के मिलन बिन्दु, गाँधी मैदान एवं केआरके मैदान के प्रवेश द्वार एवं जिला सीमांकन (लखीसराय पटना बॉर्डर एवं लखीसराय मुंगेर बॉर्डर) पर तोरण द्वार बनाया जा रहा है।
जिला स्थापना दिवस समारोह के सभी कार्यक्रम कलेक्ट्रेट के समीप ही अवस्थित गांधी मैदान एवं खेल भवन में आयोजित किया जाएगा। सुबह में निकलने वाली प्रगति मार्च आर लाल कॉलेज के मैदान से निकलकर गांधी मैदान पहुंचेगी। जिसमें जनप्रतिनिधि की भी सहभागिता होगी। गांधी मैदान में अतिथियों के संबोधन के साथ साथ ताइक्वांडो खिलाड़ियों द्वारा भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। इसके उपरांत गांधी मैदान में ही लगाए गए विकास मेला को लेकर विभिन्न विभागों के स्टॉल का उद्घाटन एवं निरीक्षण डीएम द्वारा किया जाएगा। इस बीच वृक्षारोपण का कार्य की तैयारी का भी निर्देश वन विभाग के पदाधिकारी को दिया गया है।
पूर्व से ही निर्धारित खेल भवन में निबंध, पेंटिंग, खेलकूद, रंगोली एवं मेहंदी कार्यक्रम की तैयारी का भी समीक्षा किया गया। गांधी मैदान में ही संध्या 4ः00 बजे से निर्धारित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकप्रिय गायकों को आमंत्रित करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ-साथ बेहतर प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को पुरस्कृत करने को लेकर भी तैयारी है।