स्टाम्प वेंडरों और कातिबों का सरकार की नई नीति के खिलाफ प्रदर्शन

  • Post By Admin on Jan 04 2025
स्टाम्प वेंडरों और कातिबों का सरकार की नई नीति के खिलाफ प्रदर्शन

लखीसराय : जमीन निबंधन में प्रस्तावित नई नीति के विरोध में लखीसराय जिले के स्टाम्प वेंडरों और कातिबों ने शुक्रवार को काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। संघ के आह्वान पर यह विरोध किया गया, जिसमें वेंडरों और कातिबों ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नई नीति उनके रोजगार पर खतरा पैदा कर सकती है। स्टाम्प वेंडरों और कातिबों का कहना है कि सरकार जमीन निबंधन प्रक्रिया में स्टाम्प पेपर की जगह पर फॉर्मेट पेपर का उपयोग लागू करने की योजना बना रही है।

उनका मानना है कि इस फैसले से स्टाम्प वेंडर और कातिब बेरोजगार हो जाएंगे और भुखमरी की स्थिति पैदा हो जाएगी। स्टाम्प वेंडरों ने यह भी चेतावनी दी कि यदि सरकार इस प्रस्तावित नीति को वापस नहीं लेती है, तो वे आमरण अनशन और भुख हड़ताल शुरू करेंगे। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार का यह कदम उनकी आजीविका पर सीधा हमला है और इसे किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने दिया जाएगा। संघ के प्रतिनिधियों ने सरकार से अपील की है कि वह प्रस्तावित नियम पर पुनर्विचार करे और रोजगार से जुड़े इस संवेदनशील मुद्दे पर समाधान निकाले। जिला प्रशासन ने मामले की जानकारी लेकर उच्च अधिकारियों को सूचित किया है।उच्च अधिकारियों को सूचित किया है।