बज्जिका भाषा को आकाशवाणी में स्थान देने की मांग
- Post By Admin on Dec 16 2024

दरभंगा : अखिल भारतीय बज्जिका विकास संघ बिहार के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश राय ने भारत सरकार से दरभंगा स्थित आकाशवाणी केंद्र को बज्जिका आकाशवाणी केंद्र के रूप में घोषित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बज्जिका भाषा बोलने वालों की संख्या काफी अधिक है, लेकिन केंद्र सरकार की उपेक्षा के कारण यह भाषा उचित सम्मान और पहचान से वंचित है।
श्री राय ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आकाशवाणी दरभंगा के प्रसारण क्षेत्र में करीब 80 प्रतिशत आबादी बज्जिका भाषी है। उन्होंने कहा कि दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, सहरसा और सुपौल जिलों के लोगों की आम भाषा बज्जिका है, लेकिन सरकार की लापरवाही और जनविरोधी रवैये के कारण इसे वह स्थान नहीं मिल पाया जिसकी यह हकदार है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि बज्जिका भाषा न केवल सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध है, बल्कि यह क्षेत्रीय पहचान और जनता के संवाद का महत्वपूर्ण माध्यम भी है। जनहित को ध्यान में रखते हुए श्री राय ने केंद्र सरकार से दरभंगा आकाशवाणी को बज्जिका भाषा केंद्र घोषित करने की अपील की है।
श्री राय का कहना है कि यदि सरकार इस दिशा में शीघ्र कदम उठाती है, तो यह बज्जिका भाषी लोगों की भावनाओं का सम्मान होगा और क्षेत्रीय भाषाओं के विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाएगा। उनकी इस मांग को लेकर क्षेत्र में चर्चा तेज हो गई है और बज्जिका भाषी लोगों को सरकार से सकारात्मक निर्णय की उम्मीद है।