दिल्ली मेट्रो का बढ़ा किराया, आठ साल बाद यात्रियों की जेब पर अतिरिक्त बोझ
- Post By Admin on Aug 25 2025

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में सोमवार से मेट्रो में सफर करना महंगा हो गया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने आठ साल बाद किराए में बढ़ोतरी करते हुए नई दरें लागू कर दी हैं। आखिरी बार साल 2017 में किराया संशोधित किया गया था।
डीएमआरसी के मुताबिक, इस बार किराए में मामूली इजाफा किया गया है। ज्यादातर लाइनों पर 1 से 4 रुपए तक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर 5 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। अब न्यूनतम किराया 10 की जगह 11 रुपए और अधिकतम 60 की जगह 64 रुपए हो गया है।
संशोधित दरों के अनुसार, 0 से 2 किलोमीटर तक की यात्रा पर अब यात्रियों को 11 रुपए चुकाने होंगे, जबकि 32 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने वाले यात्रियों को 64 रुपए देना होगा। यह संशोधन 390 किलोमीटर से अधिक लंबे मेट्रो नेटवर्क और दिल्ली-एनसीआर के 285 से अधिक स्टेशनों पर लागू हो गया है।
यात्रियों को थोड़ी राहत देने के लिए डीएमआरसी ने रविवार और राष्ट्रीय अवकाश पर रियायती दरें तय की हैं। इन दिनों 5 किलोमीटर तक की यात्रा का किराया अधिकतम 11 रुपए और 32 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा का अधिकतम किराया 54 रुपए होगा।
किराया वृद्धि को लेकर सोशल मीडिया पर यात्रियों ने नाराजगी जताई है। कई लोगों ने बढ़ती महंगाई और जीवन-यापन लागत पर चिंता जाहिर की और मेट्रो प्रशासन से अतिरिक्त राजस्व के उपयोग में पारदर्शिता की मांग की।
हालांकि, डीएमआरसी अधिकारियों का कहना है कि परिचालन खर्च, बेहतर सेवा गुणवत्ता और भविष्य में नेटवर्क विस्तार व आधारभूत संरचना के उन्नयन के लिए किराया संशोधन जरूरी था।