दिल्ली ब्लास्ट का असर: चुनावी बिहार में हाई अलर्ट, पटना समेत सभी जिलों में कड़ी चौकसी
- Post By Admin on Nov 11 2025
नई दिल्ली/पटना : दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए बम धमाके ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। राजधानी के मेट्रो स्टेशन गेट नंबर-1 के पास खड़ी एक कार में हुए इस विस्फोट के बाद कई राज्य सुरक्षा के मोर्चे पर सतर्क हो गए हैं। विशेषकर चुनावी राज्य बिहार में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है।
बिहार पुलिस मुख्यालय ने राज्यभर में सुरक्षा सख्त करने के निर्देश जारी करते हुए आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) को पूरी तरह सक्रिय कर दिया है। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दिन ही यह धमाका होने से सुरक्षा एजेंसियां कोई जोखिम उठाने के मूड में नहीं हैं।
एटीएस बिहार के पुलिस उप-महानिरीक्षक द्वारा जारी थ्रेट एडवाइजरी में सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और रेल पुलिस को अलर्ट रहने को कहा गया है। एडवाइजरी में धार्मिक स्थलों, भीड़भाड़ वाले बाजारों, रेलवे और मेट्रो स्टेशनों सहित संवेदनशील इलाकों में सघन जांच के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सीमावर्ती जिलों में वाहनों और यात्रियों की जांच बढ़ाने, सीसीटीवी की 24 घंटे मॉनिटरिंग और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश भी शामिल हैं।
राजधानी पटना में सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं। पटना जंक्शन पर एटीएस, जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीमों ने सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। यात्रियों के सामान की जांच के लिए डॉग स्क्वाड और बम डिस्पोजल यूनिट तैनात की गई है। हर आने-जाने वाले यात्री की बॉडी चेकिंग हो रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
मीठापुर बस स्टैंड, गांधी मैदान, बोरिंग रोड चौराहा और प्रमुख बाजारों में भी चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को धार्मिक स्थलों, मॉलों, सिनेमाघरों और सार्वजनिक स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने के निर्देश दिए हैं।
दिल्ली धमाके की जांच के बीच बिहार में सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता यह संकेत दे रही है कि चुनावी माहौल में राज्य किसी भी अप्रिय घटना को लेकर कोई ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है।