उर्दू भाषी विद्यार्थियों के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
- Post By Admin on Dec 27 2024

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के जिला परिषद सभागार में बीते गुरुवार को उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य पुरस्कार योजना 2024-25 के तहत जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन वैसुर रहमान अंसारी (कोषागार पदाधिकारी-सह-निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी, जिला उर्दू भाषा कोषांग), ईशरत जहां (अनुवाद पदाधिकारी), इंद्र कुमार कर्ण (जिला कार्यक्रम पदाधिकारी) और वैद्यनाथ प्रसाद (जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया और उर्दू भाषा के महत्व, शिक्षा और समाज में उसकी भूमिका पर अपने विचार प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल में बीआरएबीयू के उर्दू विभाग के प्रोफेसर डॉ. अब्दुल बरकात, आरडीएस महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं अध्यक्ष उर्दू विभाग के डॉ. हसन रजा, रामेश्वर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं उर्दू विभाग के अध्यक्ष डॉ. मो. वसीम रेज़ा, वीरपुर कांटी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. मो. कलामुद्दीन और जनाढ़ स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मो. नसीरुद्दीन, प्रधानाध्यापक शामिल थे। प्रतियोगिता के विजेताओं में मैट्रिक/समकक्ष श्रेणी में आसिया फातिमा (आबेदा हाई स्कूल) को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ और उन्हें ₹3,500/- नकद, प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किया गया। वहीं इंटर/समकक्ष श्रेणी में सफदर ईमाम (नितेश्वर कॉलेज) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और उन्हें ₹4,500/- नकद, प्रशस्ति पत्र और मेडल दिया गया और स्नातक/समकक्ष श्रेणी में मो. तारिक (एल.एस. कॉलेज, मुज़फ्फरपुर) ने पहला स्थान हासिल किया और उन्हें ₹6,500/- नकद, प्रशस्ति पत्र तथा मेडल दिया गया। इस कार्यक्रम में उर्दू अनुवादक रफिया बानो, जीनत परवीन, शबनम परवीन, निकहत परवीन, अब्दुल हयात करीम, इस्लाम खाँ, राकेश रंजन, अबसारुल होद्दा, गौतम कुमार और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वसी अहमद और अमानतुल्ला (उर्दू अनुवादक) ने किया।