नेशनल ट्रॉफी जीत लौटी डीएवी की खिलाड़ी छात्राओं का ढोल, नगाड़ों से भव्य स्वागत
- Post By Admin on Dec 07 2024

लखीसराय : डीएवी पब्लिक स्कूल लखीसराय की छात्राओं ने नई दिल्ली में आयोजित डीएवी नेशनल स्पोर्ट मीट में कबड्डी के फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी जीतकर बिहार सहित डीएवी लखीसराय का नाम रोशन किया। इनकी इस उपलब्धि से विद्यालय में खुशी का माहौल था और स्कूल प्रबंधन द्वारा एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
स्वागत समारोह में विद्यालय के प्राचार्य डॉ. निरंजन कुमार के नेतृत्व में स्टूडेंट काउंसिल कमेटी और हाउस कमेटी ने विजेता टीम का ढोल-नगाड़ों, तालियों और ध्वज सम्मान के साथ स्वागत किया। इसके बाद टीम ने विद्यालय में मार्च पास्ट किया जिसमें करीब 2200 छात्रों ने तालियों की गड़गड़ाहट से विद्यालय का प्रांगण गुंजायमान कर दिया।
विजेता टीम के स्वागत में 'कबड्डी खेल निराला है' गीत प्रस्तुत किया गया। प्राचार्य डॉ. निरंजन कुमार ने खेल शिक्षिका राजनंदिनी शर्मा और विकास दुबे को सम्मानित किया। इसके बाद कबड्डी टीम की कप्तान आकांक्षा कुमारी, वाइस कैप्टन सुहानी कुमारी और अन्य खिलाड़ियों को फूल माला पहनाकर एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान वरिष्ठ शिक्षक एस.एन. तिवारी ने प्राचार्य को फूल माला पहनाकर डीएवी लखीसराय का नाम रोशन करने के लिए उन्हें बधाई दी। प्राचार्य ने कहा कि इस ट्रॉफी की जीत से डीएवी लखीसराय का नाम पूरे देश में चमका है और यह समूचे डीएवी परिवार के लिए गर्व की बात है।
इस समारोह में गोल्डन गर्ल अमीषा पटेल के पिता को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संतोष रावत ने किया और इसमें एन आर नायक, दिलीप राय, हिमांशु कुमार और दीपक कुमार वर्मा का योगदान उल्लेखनीय रहा।