दरभंगा जिला स्थापना दिवस 2025 का आयोजन हुआ स्थगित
- Post By Admin on Dec 28 2024

दरभंगा : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के कारण दरभंगा जिले में 31 दिसम्बर 2024 और 01 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाले जिला स्थापना दिवस 2025 के कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है। जिलाधिकारी राजीव रौशन ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य सचिव, बिहार के पत्र के बाद यह निर्णय लिया गया है। पत्र में कहा गया था कि डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर 26 दिसम्बर 2024 से 01 जनवरी 2025 तक राजकीय शोक मनाया जाएगा और इस अवधि में कोई भी राजकीय समारोह या सरकारी मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। इस दिशा-निर्देश के अनुसार, दरभंगा जिले के स्थापना दिवस के कार्यक्रम को स्थगित किया गया है। इस निर्णय के बाद अब कोई कार्यक्रम 31 दिसम्बर और 01 जनवरी को आयोजित नहीं होगा।