ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर दैनिक यात्री संघ ने की धरना की घोषणा 

  • Post By Admin on Dec 20 2024
ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर दैनिक यात्री संघ ने की धरना की घोषणा 

मुजफ्फरपुर : मोतीपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर दैनिक रेल यात्री संघ ने शुक्रवार को एक दिवसीय धरने का आयोजन करने की घोषणा की है। संघ ने कहा कि स्टेशन पर दर्जनों प्रमुख ट्रेनों का ठहराव न होने से यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है।  

धरने की सफलता सुनिश्चित करने के लिए संघ ने मोतीपुर नगर परिषद के मुख्य मार्गों पर जुलूस निकालकर लोगों से इसमें अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। जुलूस में शामिल प्रमुख नेताओं में संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार राय, सचिव शशि कुमार गुप्ता, महामंत्री नंद किशोर निराला, शंभू मोहन प्रसाद, अभिषेक जायसवाल, रंजीत तिवारी, भुवनेश्वर राय, अश्विनी जायसवाल, सैयद हाजी अनवर आलम, तबरेज आलम, मो. मुन्ना, दिनेश प्रसाद और पारस नाथ सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।  

संघ ने बताया कि पाटलिपुत्र-बापूधाम मोतिहारी इंटरसिटी एक्सप्रेस, सहरसा-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस, गरीबरथ एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर-देहरादून (राप्तीगंगा) एक्सप्रेस, अंत्योदय एक्सप्रेस, चंपारण हमसफर एक्सप्रेस, मडुआडीह एक्सप्रेस, पूर्वांचल एक्सप्रेस, राधिका पुर साप्ताहिक एक्सप्रेस और भागलपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों का मोतीपुर स्टेशन पर ठहराव नहीं है।  

संघ के अनुसार, यह धरना रेलवे प्रशासन को यात्रियों की जरूरतों और समस्याओं से अवगत कराने का प्रयास है। उन्होंने स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों से भी समर्थन की अपील की है।