मोतीपुर रेलवे परिसर में दैनिक रेल यात्री संघ का एक दिवसीय धरना आयोजित

  • Post By Admin on Dec 21 2024
मोतीपुर रेलवे परिसर में दैनिक रेल यात्री संघ का एक दिवसीय धरना आयोजित

मुजफ्फरपुर : ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर शुक्रवार को दैनिक रेल यात्री संघ के तत्वावधान में मोतीपुर रेलवे परिसर में एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया। धरना में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया और रेलवे से अपनी मांगों को पूरा करने का आह्वान किया।  

धरने को संबोधित करते हुए तिरहुत स्नातक के निर्वाचित विधान पार्षद बंशीधर ब्रजवासी ने संघ की सभी मांगों को जायज ठहराया। उन्होंने कहा, "रेलवे को यात्रियों की मूलभूत सुविधाएं बिना मांग के ही उपलब्ध करानी चाहिए। मैं इस लड़ाई में संघ के साथ हूं और इसे हर स्तर पर समर्थन दूंगा।"  

तिरहुत स्नातक प्रत्याशी गोपी किशन ने भी धरने में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कहा, "संघ के इस आंदोलन को हर संभव मदद का आश्वासन देता हूं। रेलवे प्रशासन को यात्रियों की समस्याओं को गंभीरता से लेना चाहिए।"  

वहीं, गजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव ने मोतीपुर-साहेबगंज-राजा पट्टी रेल मार्ग के निर्माण की लड़ाई को और तेज करने की आवश्यकता पर बल दिया।  

धरने की अध्यक्षता भुनेश्वर राय ने की, जबकि संचालन शशि कुमार गुप्ता ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन सुनील कुमार राय ने दिया। धरने को संबोधित करने वालों में नंदकिशोर निराला, राहुल सर्राफ, शंभू मोहन प्रसाद, अभिषेक जायसवाल, अश्वनी जायसवाल, रणजीत तिवारी, चंद्रभूषण प्रसाद, राजकिशोर चौधरी, अरविंद पटेल, बैद्यनाथ प्रसाद, तुलसी पांडे, उमेश पटेल, मधुकर प्रसाद जायसवाल, मिथिलेश राय, मनीष कुमार सिंह, अरुण सिंघानिया, रामप्रवेश राय, अभिमन्यु पांडे, संजय पासवान, कविंद्र कुशवाहा, शिवपूजन साहनी सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।