दफादार चौकीदार संघ का धरना, 8 सूत्री मांगों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

  • Post By Admin on Sep 25 2024
दफादार चौकीदार संघ का धरना, 8 सूत्री मांगों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

लखीसराय : बिहार राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत की जिला इकाई द्वारा बुधवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के बाद जिला समाहरणालय परिसर में निर्धारित धरनास्थल पर संघ के राज्य उपाध्यक्ष रामबिलास पासवान की अध्यक्षता में धरना दिया गया। इस धरना प्रदर्शन का नेतृत्व राष्ट्रीय महासचिव डॉ. संत सिंह ने किया। कार्यक्रम के दौरान 8 सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी मिथलेश मिश्र को सौंपकर उनकी त्वरित समाधान की मांग की गई। 

धरना का संचालन जिला महासचिव अरुण कुमार राम द्वारा किया गया। धरने को संबोधित करते हुए डॉ. संत सिंह ने दफादार-चौकीदारों की पुरानी मांगों को पुनः उठाते हुए कहा कि पहले से सेवानिवृत्त और स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले दफादार-चौकीदारों के आश्रितों की बहाली को लेकर 11 नवंबर को पटना में राज्य स्तरीय प्रदर्शन में सभी दफादार-चौकीदारों को एकजुट होकर भाग लेना चाहिए।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में राज्य उपाध्यक्ष रामबिलास पासवान ने जिला कटिहार की तर्ज पर चौकीदारों को दफादार और दफादारों को वरीय दफादार के पद पर पदोन्नति की मांग की। उन्होंने यह भी बताया कि 34 वर्षों के लंबे समय के बाद भी जिन दफादार-चौकीदारों को एसीपी (Assured Career Progression) और एमएसीपी (Modified Assured Career Progression) का लाभ नहीं मिला है, उन्हें तुरंत यह लाभ दिया जाए। सेवानिवृत्त दफादार-चौकीदारों के सेवान्त लाभ का भुगतान पिछले दो वर्षों से लंबित है, जिसके चलते कई परिवारों में शादी-विवाह जैसे महत्वपूर्ण कार्य रुके हुए हैं। इसके समाधान के लिए पुलिस अधीक्षक को तुरंत लिखित रूप से सूचित करने की मांग की गई।

जिला महासचिव अरुण कुमार राम ने धरने के दौरान बताया कि पुलिस लाइन में सप्ताह में एक बार दफादारों को बुलाकर पेड़ कटवाने और नाला साफ कराने का काम कराया जा रहा है, जिससे दफादार-चौकीदारों में भारी आक्रोश है। उन्होंने इसे शोषण करार दिया और इस व्यवस्था पर रोक लगाने की मांग की। साथ ही, उन्होंने यह भी मांग की कि दफादारों से उनकी निर्धारित क्षेत्र के बाहर की ड्यूटी न ली जाए।

8 सूत्री मांग पत्र में अन्य मुख्य मांगों में वर्दी भत्ता का तत्काल भुगतान, अंचलाधिकारी द्वारा तैयार विपत्र पर वेतन भुगतान, सामान्य शाखा में संचिका का प्रभार किसी अन्य अधिकारी को सौंपने जैसी मांगें शामिल हैं। 

धरना कार्यक्रम में संघ के कई पदाधिकारी और सदस्य भी शामिल हुए, जिनमें विष्णुधारी पासवान, विनोद कुमार, विमल कुमार, भगवान पासवान, बच्चु यादव, नंद किशोर पासवान, रामदास पासवान, रंजन कुमार, महेश सिन्हा, और पिन्टू कुमार पासवान आदि प्रमुख थे। इन सभी ने धरना प्रदर्शन में अपनी सक्रिय सहभागिता दिखाई और अपनी मांगों को मजबूती से उठाया।