लोक पंच के स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, भक्ति गीतों से सजी शाम

  • Post By Admin on Feb 27 2025
लोक पंच के स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, भक्ति गीतों से सजी शाम

पटना : लोक पंच के स्थापना दिवस के अवसर पर बीते गुरुवार को पूर्णिमा अपार्टमेंट, सालिमपुर अहरा, रोड नंबर 1, पटना–3 स्थित कार्यालय में एक भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शाम 5:30 बजे से हुई, जिसमें कलाकारों ने भक्ति और लोकगीतों की शानदार प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में अभिषेक राज, दीपा दीक्षित, उर्मिला, अरविंद कुमार और राम प्रवेश ने अपनी सुरीली आवाज़ से समां बांध दिया। उन्होंने 'विघ्न विनाशक गणपति नाथ', 'शिव कैलाश के वासी', 'बाबा हरिहरनाथ', 'सिया चलली अवधिया' जैसे भक्तिमय गीतों के साथ सोहर गीत भी प्रस्तुत किए। भक्ति रस में डूबे इन गीतों ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर कृष्ण देव, अजीत कुमार, रोहित कुमार, हर्ष आनंद, रजनीश पांडे सहित कई अन्य कलाकार भी उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम में अपनी कला से रंग भरे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में ऋषि पांडे, कुमारी आरती और धर्मवीर सिंह शामिल थे, जिन्होंने इस सांस्कृतिक आयोजन का भरपूर आनंद लिया और प्रस्तुतियों की जमकर सराहना की।

कार्यक्रम के समापन के दौरान स्थापना दिवस की खुशी में केक काटा गया, जिससे इस आयोजन की यादगार शाम को और भी विशेष बना दिया गया। इसके बाद, प्रेमचंद रंगशाला में भी इसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस सांस्कृतिक संध्या ने लोक पंच के स्थापना दिवस को भव्य और यादगार बना दिया, जहां भक्ति और लोक परंपरा की मिठास से सराबोर संगीतमय माहौल देखने को मिला।