रामवृक्ष बेनीपुरी जयंती समारोह में होंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित

  • Post By Admin on Dec 23 2024
रामवृक्ष बेनीपुरी जयंती समारोह में होंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित

मुजफ्फरपुर : जिला प्रशासन द्वारा आज साहित्य और संस्कृति के प्रखर प्रतिनिधि रामवृक्ष बेनीपुरी की जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम शहर के जिला परिषद सभागार में होगा, जिसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

इस आयोजन की जानकारी देते हुए जिला कला पदाधिकारी सुष्मिता झा ने कहा कि साहित्य और संस्कृति के माध्यम से ही जीवन का नवसृजन संभव है। उन्होंने बताया कि बेनीपुरी जी के विचारों और उनकी कृतियों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

समारोह में स्थानीय साहित्यकारों, कलाकारों और संस्कृति प्रेमियों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है। कार्यक्रम के तहत रामवृक्ष बेनीपुरी के जीवन और उनके साहित्य पर चर्चा, संगोष्ठी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित होंगी। यह आयोजन न केवल बेनीपुरी जी के योगदान को याद करने का अवसर है, बल्कि समाज को उनके विचारों से प्रेरणा लेने का भी माध्यम बनेगा।