अतिक्रमणकारियों से निगम ने वसूला जुर्माना

  • Post By Admin on Jan 11 2025
अतिक्रमणकारियों से निगम ने वसूला जुर्माना

मुजफ्फरपुर : नगर निगम मुजफ्फरपुर के सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी गौरव नारायण के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने के लिए कार्यवाही की गई। नगर निगम की अतिक्रमण टीम ने शहर के पूर्वी अनुमंडल कार्यालय से होते हुए कम्पनीबाग रोड और टावर चौक से जी॰डी॰ मदर स्कूल तक रोड के दोनों किनारों पर किए गए अस्थायी अतिक्रमण को हटा दिया।

इस कार्यवाही के दौरान कुछ दुकानदारों से कुल चार हजार रुपये जुर्माना राशि भी वसूली गई। यह अभियान शहर में बढ़ती जाम की समस्या को दूर करने और यातायात को सुचारू बनाने के उद्देश्य से चलाया गया था। फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण के कारण शहर की यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही थी। जिससे नागरिकों को भारी असुविधा हो रही थी।

नगर निगम के सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी गौरव नारायण ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि नगर निगम की टीम शहर के विभिन्न हिस्सों में अतिक्रमण हटाने का कार्य जारी रखेगी, ताकि सड़कें अवरोधमुक्त रहें और यातायात व्यवस्था बेहतर हो सके।

नारायण ने सभी अस्थायी दुकानदारों से अपील की कि वे सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण न करें और नगर निगम के नियमों का पालन करें। उन्होंने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दंडनीय कार्यवाही की जाएगी।