पैक्स सदस्यता में शिकायतों पर सहकारिता विभाग एक्शन में, शिकायतों का हो रहा निपटारा
- Post By Admin on Sep 27 2024

लखीसराय : पैक्स चुनाव की सुगबुगाहट के बीच पैक्स सदस्यता को लेकर किसानों में तेजी से रुचि देखी जा रही है। हालांकि, सदस्यता प्रक्रिया में अनियमितताओं की लगातार शिकायतें मिलने के कारण सहकारिता विभाग अब एक्शन मोड में आ गया है। ऑनलाइन सदस्यता प्रक्रिया पहले से ही चालू थी, लेकिन जैसे ही चुनाव की चर्चा बढ़ी, कई क्षेत्रों से सदस्य बनाने में मनमानी की शिकायतें आने लगीं।
जिला सहकारिता कार्यालय में किसानों की शिकायतों की बाढ़ आ गई है, जिससे निपटने के लिए सहकारिता विभाग पूरी तरह से जुटा हुआ है। जिला सहकारिता पदाधिकारी सुमन कुमारी की अगुवाई में अनुमंडल सभागार में सुरक्षा व्यवस्था के बीच विभिन्न पैक्स से संबंधित शिकायतों का निपटारा किया जा रहा है। शुक्रवार को सदर प्रखंड के गढ़ी विशनपुर, रामगढ़ चैक प्रखंड के नन्दनामा, हलसी प्रखंड के भनपुरा और बल्लोपुर पैक्स से जुड़ी शिकायतों का समाधान किया गया।
जिला सहकारिता पदाधिकारी के अनुसार, यह अभियान 30 सितंबर तक लगातार जारी रहेगा। नवंबर में प्रस्तावित पैक्स चुनाव के मद्देनजर, प्राधिकार ने 30 सितंबर को सदस्यता की अंतिम तिथि निर्धारित की है। इसके अनुसार, 30 सितंबर तक जो किसान पैक्स के सदस्य बनेंगे, वही चुनाव में मतदाता के रूप में मान्य होंगे।
लखीसराय जिले में 58 पैक्स के चुनाव को लेकर बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। प्रति 700 मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र और प्रत्येक प्रखंड में एक मतगणना केंद्र तथा एक वजगृह की व्यवस्था की जाएगी। डीएम ने इन भवनों को चिन्हित करने के निर्देश जारी किए हैं। जिले के चार प्रखंड – लखीसराय, बड़हिया, हलसी और रामगढ़ चैक का एक साथ चुनाव कराने का प्रस्ताव है, जबकि चानन और सूर्यगढ़ा प्रखंड का चुनाव एक साथ करवाने की योजना है।
सहकारिता विभाग की यह कार्रवाई किसानों के बीच बढ़ती शिकायतों को दूर करने और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।