दो दिन में बिन बिजली परेशान हुए उपभोक्ता, किया सड़क जाम
- Post By Admin on Jul 13 2024

लखीसराय : ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहने के शिकायतों के बाद जिला मुख्यालय में भी यह शिकायत विकराल रूप लेकर खड़ी हो गई है। खेतों तक बिजली पहुंचाने का दम्भ भरने वाली इस नीतीश सरकार में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के शहर में तो राजद एमएलसी अजय सिंह के घर में ही बिजली को लेकर कोहराम मचा हुआ है।
पिछले 72 घंटा से बिजली आपूर्ति ठप रहने के बाद नियमित प्रक्रिया में भी परेशानी झेल रहे नया बाजार लखीसराय के लोग सुबह से ही सड़क पर उतर गए। नाराज लोगों ने शनिवार को पचना रोड़ चौक, बायपास चौक, पंजाबी मुहल्ला के मुख्य सड़क को जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। लोगों का आरोप है कि लगभग 72 घंटे से नया बाजार, पचना रोड़, किऊल बस्ती समेत कई मुहल्लों में बिजली आपूर्ति बाधित है जिससे आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है। पानी का संकट इस तरह हुआ है कि पेयजल भी उपलब्ध नहीं हो रहा है।
उपभोक्ताओं का आरोप है कि जब शहरी क्षेत्र के दर से बिजली का बिल भुगतान हम लोग कर रहे हैं इसके वावजूद नया बाजार क्षेत्र में शहरी इलाकों के बजाय ग्रामीण फीडर नेरी से बिजली आपूर्ति की व्यवस्था दोहरी नीति का परिचायक है। इस कारण हमेशा बिजली आपूर्ति बाधित रहती है। जबकि कई बार बिजली विभाग को इसकी शिकायत की गई है लेकिन बिजली विभाग लापरवाह बनी हुई है। जिससे आक्रोशित होकर लोगों ने सड़क जाम कर दिया। जाम के कारण यात्री वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है।
अमूमन व्यवसाय से जुड़े क्षेत्र के लोग ग्रामीण इलाके से शहर में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को लेकर खासे आक्रोशित हैं। व्यवसायियों द्वारा की जा रही सड़क जाम को लेकर व्यवसाय भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है।