सिपाही भर्ती परीक्षा : रेंडमाइजेशन के जरिए वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति, नियुक्ति पत्र जारी

  • Post By Admin on Aug 22 2024
सिपाही भर्ती परीक्षा : रेंडमाइजेशन के जरिए वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति, नियुक्ति पत्र जारी

लखीसराय (वीरेंद्र विजय सिंह) : जिले में सिपाही भर्ती परीक्षा के पांचवें और अंतिम चरण को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। चौथे चरण की परीक्षा समाप्त होते ही रेंडमाइजेशन के माध्यम से वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई और इसके उपरांत उन्हें नियुक्ति पत्र भी जारी कर दिया गया है। 

इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम ने निर्देश दिया है कि संबंधित विद्यालयों के प्रधान शिक्षक या वीक्षण कार्य के लिए प्रतिनियुक्त शिक्षकों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से अपने नियुक्ति पत्र प्राप्त कर लेने चाहिए। सभी वीक्षक परीक्षा के एक दिन पूर्व ही अपने-अपने परीक्षा केंद्र के केंद्र अधीक्षक के पास योगदान देंगे।

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती परीक्षा) द्वारा सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन छह चरणों में किया जा रहा है। 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को एकल पाली में परीक्षा आयोजित की जा रही है। अब तक 7, 11, 18 और 21 अगस्त को चार चरणों की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम ने बताया कि 25 अगस्त को होने वाली पांचवें चरण की परीक्षा और 28 अगस्त को होने वाली अंतिम चरण की परीक्षा के लिए वीक्षकों के नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए हैं। पांचवें चरण की परीक्षा जिला मुख्यालय के आसपास के नौ परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जिसके लिए 222 वीक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया है।

परीक्षा की तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है, ताकि परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हो सके। सभी वीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे समय पर अपने केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा संचालन में सहयोग दें।