अजब लाल शर्मा की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि

  • Post By Admin on Sep 08 2024
अजब लाल शर्मा की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि

लखीसराय : जिला कांग्रेस कार्यालय चितरंजन आश्रम, पुरानी बाजार चितरंजन रोड में कांग्रेसियों द्वारा स्वर्गीय अजब लाल शर्मा की चौथी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश की अध्यक्षता में एक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित कांग्रेस नेताओं ने अजब लाल शर्मा के व्यक्तित्व और उनके कार्यों पर प्रकाश डाला।

अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश ने कहा कि स्वर्गीय अजब लाल शर्मा, जो भारतीय राष्ट्रीय मजदूर संघ के उपाध्यक्ष और झारखंड कांग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष रह चुके थे, का जन्म बड़हिया प्रखंड के सदाय बिगहा गांव में हुआ था। हालांकि उनका कार्यक्षेत्र धनबाद रहा, लेकिन उनका योगदान न सिर्फ मजदूरों के हितों के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए अतुलनीय था। वे मजदूरों की आवाज बनकर सड़क से लेकर सदन तक उनकी लड़ाई लड़ते रहे।

श्रद्धांजलि समारोह में पार्टी के वरिष्ठ नेता और जिला उपाध्यक्ष उचित यादव, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामप्रवेश ठाकुर, दलित संगठन के अध्यक्ष राजकुमार पासवान, सेवा दल के जिला अध्यक्ष भरत चंद्रवंशी, सदर प्रखंड अध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह, हिरा रजक, दयानंद दास, मध्येश्वर सिंह, अजय सिंह, विजय सिंह, राकेश कुमार, संटू यादव, अभय कुमार, मुरारी कुमार सहित अन्य कई कांग्रेस नेता उपस्थित थे।

समारोह में वक्ताओं ने स्व. अजब लाल शर्मा के संघर्षपूर्ण जीवन और उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।