कांग्रेस नेता के बेटे ने की आत्महत्या, सरकारी आवास में पंखे से लटका मिला शव
- Post By Admin on Feb 03 2025

पटना : बिहार की राजधानी से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के 18 वर्षीय बेटे अयान ने आत्महत्या कर ली है। घटना रविवार (2 फरवरी) की रात पटना स्थित उनके सरकारी आवास में हुई। बताया जा रहा है कि अयान ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। आत्महत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। सूत्रों के मुताबिक, रविवार रात परिवार के सभी सदस्यों ने एक साथ भोजन किया और फिर अपने-अपने कमरों में चले गए। सुबह जब परिजन जगे तो अयान अपने कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला। इस दर्दनाक घटना से परिवार में मातम पसर गया और पूरे घर में कोहराम मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही सचिवालय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस ने कमरे को सील कर साक्ष्य एकत्र करने शुरू कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान इस समय बिहार से बाहर हैं। उन्हें फोन पर इस दुखद घटना की सूचना दी गई है।
इस घटना पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "एक अत्यंत दुःखद सूचना से मर्माहत हूं! बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता मेरे मित्र डॉ. शकील अहमद खान साहब के इकलौते पुत्र का असामयिक निधन हो गया! मेरी पूरी संवेदना शकील भाई और उनके परिजनों के साथ हैं! लेकिन एक पिता माता के लिये ढांढस के कोई शब्द नहीं हैं मेरे पास! अल्लाह ईश्वर!"
अयान की असमय मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है और अयान के मोबाइल व अन्य निजी वस्तुओं की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाई की जाएगी।