कांग्रेस के दिग्गज नेता एके एंटनी के बेटे भाजपा में हुए शामिल
- Post By Admin on Apr 06 2023

दिल्ली: कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी भाजपा में शामिल हो गए. गुरुवार को केरल की सोशल मीडिया टीम के पूर्व संयोजक अनिल एंटनी ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, वी मुरलीधरन, केरल बीजेपी अध्यक्ष के सुरेंद्रन की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए. अनिल एंटनी के कहा, एक भारतीय युवा होने के नाते मुझे ऐसा लगता है कि यह मेरी जिम्मेदारी और कर्तव्य है कि मैं प्रधानमंत्री के राष्ट्र निर्माण और राष्ट्रीय एकता के दृष्टिकोण में अपना योगदान दूं. अनिल एंटनी ने 2002 के गुजरात दंगों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री विवाद के बाद बीते जनवरी में कांग्रेस छोड़ दी. अनिल एंटनी ने इस डॉक्यूमेंट्री को भारतीय संस्थानों के विचारों से अधिक महत्त्व दिए जाने को खतरनाक चलन बताए हुए कहा था कि इससे देश की संप्रभुता प्रभावित होगी. उन्होंने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को भारत के खिलाफ पक्षपातपूर्ण कहा था.
अनिल एंटनी के द्वारा दी गई इस प्रतिक्रिया के बाद कांग्रेस के आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था. इसके बाद अनिल एंटनी ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दें दिया था. अनिल एंटनी के पिता एके एंटनी कांग्रेस सरकार में रक्षा मंत्री रहे थे. वह केरल के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं.