राजस्थान न्यायिक सेवा में चयनित अननया शर्मा का अभिनन्दन समारोह
- Post By Admin on Nov 14 2024

मुजफ्फरपुर : बुधवार को एडवोकेट ऐसोशिएसन में एक भव्य अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्थान न्यायिक सेवा में चयनित अननया शर्मा और श्री कृष्ण जुबली लॉ कॉलेज के डायरेक्टर जयंत कुमार का सम्मान किया गया। जयंत कुमार हाल ही में लंदन से सम्मानित होकर लौटे थे। समारोह की अध्यक्षता करते हुए बिहार स्टेट बार काउन्सिल के पूर्व सदस्य उमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि अननया शर्मा ने न्यायिक सेवा में चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल अननया के लिए बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। अपर लोक अभियोजक डॉ. संगीता शाही ने भी अननया की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उनके चयन से महिला अधिवक्ताओं को प्रेरणा मिल रही है।
इसके साथ ही डॉ. जयंत कुमार के योगदान को भी सराहा गया। उन्होंने विधिक शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं और देश-विदेश में उन्हें कई बार सम्मानित किया गया हैl जिस पर जिला बार एसोसिएशन और एडवोकेट एसोसिएशन को गर्व है। इस अवसर पर कई प्रमुख अधिवक्ताओं ने अननया शर्मा को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया जिनमें अधिवक्ता दिवांश अनुपम, मुकेश कुमार, दिलीप कुमार, मिथलेश कुमार, अमोद कुमार, विजय कुमार चौधरी, सुमित कुमार, प्रीति कुमारी और अन्य शामिल थे। ज्ञात हो कि अननया शर्मा ने मुजफ्फरपुर न्यायालय के अधिवक्ता उमेश प्रसाद सिंह के साथ विधिक प्रशिक्षण प्राप्त किया और अपने संघर्षों से इस मुकाम तक पहुंची हैं। उनके चयन ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरी न्यायिक बिरादरी को गौरवान्वित किया है।