पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. राम बहादुर सिंह के निधन पर शोक सभा आयोजित

  • Post By Admin on Jul 05 2024
पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. राम बहादुर सिंह के निधन पर शोक सभा आयोजित

लखीसराय : जिला मुख्यालय पुरानी बाजार चितरंजन रोड में अवस्थित कार्यानंद शर्मा स्मारक महाविद्यालय के प्रांगण में शोक सभा का आयोजन कर महाविद्यालय के पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. राम बहादुर सिंह के निधन पर मृत आत्मा की शांति को लेकर ईश्वर से प्रार्थना की गई। 4 जुलाई गुरुवार को उनके निधन का समाचार सुनने के पश्चात् सम्पूर्ण महाविद्यालय परिवार मर्माहत है।

प्रधानाचार्य डॉ. (प्रो.) अजय कुमार के अगुवाई में आयोजित शोक सभा के दौरान प्राचार्य ने कहा कि पूर्व विभागाध्यक्ष के निधन से शिक्षा जगत को भी अपूरणीय क्षति पहुंची है। इनके साथ अन्य वक्ताओं ने उनके परिवार के प्रति इस दुःख की घड़ी में हमदर्दी जताते हुए मृतक के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया है। वक्ताओं ने कहा कि उन‌के परिवार के उपर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है। हम लोग उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। ताकि उनके परिवार को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति ईश्वर प्रदान करें।